Sunday, November 11, 2018

Tay to get traffic on the website

वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का आसन तरीका The way to get traffic on the website



नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सिखने वाले है की अपने ब्लॉग वेबसाइट का ट्रैफिक को कैसे बढ़ाये ये पोस्ट खास उन लोगो के लिए है जो नए है ब्लोग्गिन में बिलकुल फ्री और सुरक्षित तरीका बातायेंगे वैसे तो बहुत न्यू ब्लॉगर बोट ट्रैफिक का उपयोग कर के ट्रैफिक बढ़ाते है लेकिन ये बिलकुल सही नहीं है इससे आपका ब्लॉग कभी भी गूगल में रैंक नहीं कर पाएगा इस तरीके का उपयोग ना करे लीगल काम करे अपना कंटेंट टाइटल और टैग सही रखे कभी भी कोई गलत तरीके का सहारा लेकर ट्रैफिक इन्क्रेस ना करे इससे आपके ब्लॉग पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ सकता है आपको इसके साथ हमेसा एक बात का और ध्यान रखना है की आप कही भी स्पैमिंग ना करे इससे भी आपके ब्लॉग पे प्रभाव पड़ता है तो आएय अब हम आज जान लेते है ट्रैफिक बढ़ाना

फेसबुक से ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

 Facebook - ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा आज के समय में यूजर आते है वो है फेसबुक लेकिन कही ऐसे ब्लॉगर है जो डायरेक्ट अपने ब्लॉग वेबसाइट या पोस्ट का लिंक को अपने वाल पर या अपने दोस्तों के स्टेटस पर अपनी पोस्ट का लिंक को शेयर कर देते है लेकिन ऐसा आपको बिलकुल भी नहीं करना है एक स्पैमिंग है आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट के नाम से ही एक फैन पेज बनाना है और उसी पर अपनी ब्लॉग की पोस्ट के लिंक को पोस्ट करना है और आप चाहे तो उन पेज पे किये गए लिंक वाले पोस्ट को अपने फेसबुक के वाल पे शेयर करना है और अगर कोई दोस्त आपके वेबसाइट का लिंक मांगे तो आप यूआरएल शोर्ट से अपनी लिंक को शोर्ट कर के भेजे अगर आप डायरेक्ट ही लिंक को भेज देंगे तो वाहा पे फेसबुक आपके वेबसाइट को ब्लाक कर देगा ... मोबाइल फ़ोन को अपडेट कैसे करते है

 ट्विटर के माध्यम से ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

 Twittter - आज के डिजिटल ज़माने में twittter का भी उपयोग बहुत ही सराहनिए है आप इसकी सहायता से भी अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक को बढ़ा सकते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग से सम्बंधित जिनका अकाउंट होगा उनके पोस्ट पर अपना ब्लॉग का पोस्ट के लिंक को कॉपी कर के डाल दिजिय इससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने में काफी फायदा होगा साथ ही अपने ब्लॉग के नाम से एक ट्विटर अकाउंट बना लिजिय और उसपे अपने ब्लॉग का लिंक कू ट्विट कीजिय ट्विटर में माध्यम से इन तरीको का उपयोग कर के भी आप अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक बढ़ा सकते है ये सर्विस भी बिलकुल फ्री है

 गूगल प्लस से ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

 Google Plus - गूगल प्लस भी बहुत ही पोपुलर प्लेटफार्म है यहाँ पर आपको बहुत सारे ग्रुप मिलेंगे जहा से आप काफी अच्छे तरीके से बिलकुल फ्री में ब्लॉग्गिंग सिख सकते है इनमे आप ब्लॉग से सम्बंधित ग्रुप में सामिल होकर अपने पोस्ट की लिंक को भी शेयर कर के backlink बना सकते है और साथ ही ट्रैफिक भी इन्क्रेस कर सकते है मै कहूँगा की आपको एक बार गूगल प्लस को भी जरुर उपयोग करना चाहिए.....


 Whatsapp के माध्यम से ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

 Whatsapp - आज के समय में whatsapp का भी उपयोग बहुत ही करते है सोशल नेटवर्किंग में ये भी काफी पोपुलर है आपको यहाँ पर बहुत सारे ब्लॉग के ग्रुप मिल जाएंगे जहा से आप अपने ब्लॉग के लिए काफी फायदे की जानकारी भी ले सकते है और अपने ब्लॉग की लिंक को शेयर भी कर सकते है इसमें आपका कोई चार्ज नहीं लगता ये भी एक फ्री प्लेटफार्म है ग्रुप ज्वाइन करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर ऑटो ग्रुप ज्वाइन नाम का बहुत सारे एप्प मिल जाएगा आपको उन सब का उपयोग से ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है साथ ही आप भी अपने ब्लॉग के नाम से एक ग्रुप बना कर अपने सारे कांटेक्ट को उसमे ऐड करे और ऊसमे भी लिंक को शेयर करे इससे भी आपका ट्रैफिक बढेगा आपके वेबसाइट पर.....

 टेलीग्राम से ट्रैफिक कैसे बढ़ाये Talegram - ये भी बहुत ही पोपुलर हो रहा है इसके भी यूजर है बहुत ही आप talegram का भी उपयोग जरुर करे इसमें आप अपने ब्लॉग के नाम का एक ग्रुप बनाये और साथ ही अपने दोस्तों को ऐड करे उस ग्रुप को एडमिन मोड में रखे आज के समय में Talegram में आपको बोट का आप्शन मिलेगा आपको उसका उपयोग करना है इससे फायदा ये होगा की आप जैसे ही अपने ब्लॉग पर कोई नया पोस्ट डालेंगे तो यहाँ पे आपका ब्लॉग का पोस्ट लिंक आटोमेटिक ही आजेगा इससे भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढेगा ...

 एंड्राइड एप्प कैसे बनाते है Final Word : आप जो पोस्ट लिखे उनकी कीवर्ड की क्या रैंक है या कौन से टॉपिक पे पोस्ट को लिखे इन सब की जाँच करले इसके लिए आप गूगल की फ्री सर्विस कीवर्ड प्लानर और गूगल ट्रेंड का उपयोग जरुर करे उसके बाद आप जो पोस्ट लिखे उसका टाइटल टैग और जो पोस्ट लिखे वो साफ सुथरी लिखे कही भी कलर का उपयोग ना करे पोस्ट में और पोस्ट की जो इमेज लगाये वो कॉपीराइट इमेज ना डाले इन सब तरीके जो मैंने आपको बताया है आप एक बार जरुर फॉलो करे आपकी पोस्ट पूर्ण रूप से गूगल में रैंक करने लगेगी आसा करते है आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृप्या अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरुर शेयर करे..... 
Disqus Comments